Tuesday, 3 December 2019

मिलिए दरबार फिल्म के टॉप 5 सबसे महंगे कलाकारों से, रजनीकांत की फीस है चौंकाने वाली

आज हम आपको अगले साल आने वाली एक्शन फिल्म दरबार के टॉप 5 सबसे महंगे कलाकारों के बारे में बताएंगे.

Google images
5. प्रतीक बब्बर - इस साल छिछोरे फिल्म में नजर आए अभिनेता प्रतीक बब्बर फिल्म दरबार में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. वे इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते है. उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 50 लाख रुपए की फीस मिल रही है.
Google images
4. निवेत्ता थॉमस - निन्नू कोरी और जेंटलमैन फेम अभिनेत्री निवेत्ता थॉमस तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करती है. निवेत्ता इस फिल्म की सेकंड लीड एक्ट्रेस है. उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है.

Google images
3. नयनतारा - इस साल बिगिल, सई रा नरसिम्हा रेड्डी और लव एक्शन ड्रामा जैसी तीन बड़ी फिल्मों में नजर आई साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री नयनतारा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस है. वे इस फिल्म में तारा की भूमिका निभाती नजर आएंगी. उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है.

Google images
2. सुनील शेट्टी - बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सुपरस्टार इस साल साउथ की फिल्म पहलवान में नजर आए थे. दरबार फिल्म में सुनील शेट्टी खलनायक नवाब की भूमिका निभाते नजर आने वाले है. उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है.

Google images
1. रजनीकांत - सुपरस्टार रजनीकांत दरबार फिल्म में आदित्य अरुणसालाम (पुलिस ऑफिसर) के किरदार में नजर आएंगे. आपको बता दे कि रजनीकांत इस फिल्म के सबसे महंगे कलाकार है और उनकी फीस चौंकाने वाली है. उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले