Sunday 8 December 2019

सिर्फ आवाज देने के लिए इन 5 एक्टर्स ने ली इतनी फीस, शाहरुख खान की फीस है चौंकाने वाली

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल पर, आज हम आपको उन 5 एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने सिर्फ आवाज देने के लिए इतनी फीस ली है.

Google images
5. वरुण धवन : कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर - साल 2016 में आई मार्वल की सुपरहीरो एक्शन फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' में वरुण धवन ने सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस) को अपनी आवाज दी थी. वरुण धवन ने सिर्फ आवाज देने के लिए करीब 2 करोड़ रुपए की फीस ली थी. उन्होंने इस फिल्म का प्रचार भी किया था.

Google images
4. टाइगर श्रॉफ : स्पाइडर मैन: होमकमिंग - बॉलीवुड के एक्शन स्टार श्रॉफ 2017 में आई सुपरहीरो फिल्म 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' में पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) को हिंदी में अपनी आवाज दी थी. टाइगर श्रॉफ को इस फिल्म में वॉइस देने के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.

Google images
3. रणवीर सिंह : डेडपूल 2 - इस साल गली बॉय जैसी शानदार फिल्म देने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने पिछले साल आई मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'डेडपूल 2' में अपनी आवाज दी थी. उन्होंने इस फिल्म के लीड हीरो डेडपूल (रयान रेनॉल्ड्स) को हिंदी में आवाज दी थी. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को 3 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.

Google images
2. अक्षय कुमार - ट्रांसफाॅर्मर्स: डार्क ऑफ द मून - बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने साल 2011 में आई अमेरिकन साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'ट्रांसफाॅर्मर्स: डार्क ऑफ द मून' में ऑप्टिमस प्राइम को हिंदी में आवाज दी थी. इस किरदार को आवाज देने के लिए अक्षय कुमार को आज से आठ साल पहले करीब 2 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.

Google images
1. शाहरुख खान : द लायन किंग - इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'द लायन किंग' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म की बड़ी सफलता के पीछे शाहरुख खान की वॉइस का बड़ा हाथ है. शाहरुख खान ने इस फिल्म में मुफसा को अपनी आवाज दी जबकि उनके बेटे आर्यन ने सिंबा को अपनी आवाज दी. शाहरुख खान इस लिस्ट में सबसे महंगे है और उनकी फीस चौंकाने वाली है. उन्हें इस फिल्म में सिर्फ वॉइस देने के लिए 12 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले