आज हम आपको उन 5 सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने परिवार का एक सदस्य खोया है जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.
Google images
1. अक्षय कुमार - इस साल के सबसे कामयाब अभिनेता अक्षय कुमार नेसाल अपने परिवार के एक सदस्य को खोया है. अक्षय कुमार की नानी सास यानि डिंपल कपाड़िया की माँ बेट्टी कपाड़िया का निधन हो गया है. बेट्टी कपाड़िया सांस लेने की समस्या के चलते मुंबई के खार इलाके के हिंदुजा अस्पताल में लगभग तीन हफ्ते पहले भर्ती किया गया था. 80 वर्षीय बेट्टी कपाड़िया ने 30 नवंबर को अपनी अंतिम सांसे ली थी.
Google images
2. भावना बलसावर - टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री भावना बलसावर के चाचा विजू खोटे का इस साल निधन हो गया है. शोले, अंदाज अपना अपना जैसी 400 से भी ज्यादा फिल्में करने वाले विजू खोटे का निधन इस साल 30 सितंबर को हुआ है.
Google images
3. महेश बाबू - इस साल महर्षि जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले सुपरस्टार महेश बाबू ने भी इस साल अपने परिवार के एक खास सदस्य को खोया है. उन्होंने इस साल अपनी स्टेप मदर विजय निर्मला को खोया है. साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी विजय निर्मला का निधन इस साल 27 जून को हार्ट अटैक के कारण हुआ था.
Google images
4. अजय देवगन - इस साल दे दे प्यार और टोटल धमाल जैसी दो हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार अजय देवगन ने इस साल अपने पिता वीरू देवगन को खोया है. वेटेरन स्टंट कोरियोग्राफर और डायरेक्टर वीरू जी का निधन इस साल 27 मई को हार्ट अटैक के कारण हुआ था.
Google images
5. रघु कर्नाड - भारत के जाने माने जर्नलिस्ट और राइटर रघु कर्नाड ने इस साल अपने पिता गिरीश कर्नाड को खोया है. एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, शिवाय जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके गिरीश कर्नाड का निधन इस साल 10 जून को हुआ है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले