Sunday, 1 December 2019

टीवी की ये 5 मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस कुछ ही सालों में इतनी बदल गयी की अब पहचानना हुआ मुश्किल

फिल्म जगत की तरह टेलीविजन जगत में भी कई सारी छोटी सी नन्ही नन्ही अभिनेत्रियां मौजूद हैं। आज हम आपको टीवी की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेसेस के विषय में बताने जा रहे हैं। टीवी की नन्हीं अभिनेत्रियां अब बड़ी हो गई है। यह छोटी अभिनेत्रियां कुछ सालों में इतनी ज्यादा बदल गई कि इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है। आइए जानते हैं कौन सी है ये 5 अभिनेत्रियां।
5 - अदिति भाटिया -

Third party image reference
आदित्य भाटिया वर्तमान समय में स्टार प्लस के शो मोहब्बतें में रूही का किरदार निभा रही हैं। 19 वर्षीय अदिति के अभिनय को दर्शक बहुत ही पसंद कर रहे हैं, और उन्हें काफी तारीफें भी मिल रही है। अदिति अब पहले से भी बहुत ज्यादा सुंदर दिखने लगी हैं।
4 - जन्नत ज़ुबैर

Third party image reference
जन्नत ने अपने अभिनय के करियर की शुरुआत फुलवा नामक सीरियल में बाल कलाकार के तौर पर की थी। कुछ ही समय पहले यह कलर्स चैनल के प्रसिद्ध शो तू आशिकी में पंक्ति का किरदार निभा चुकी हैं। कुछ फिल्मों,विज्ञापनों और काफी सारे सीरियल में काम करने के पश्चात यह वर्तमान में सीरियल आपके आ जाने के में पंक्ति की भूमिका में नजर आ रही हैं। काफी कम उम्र में इन्होंने काफी अच्छा अभिनय किया है।
3 - अशनूर कौर

Third party image reference
अशनूर कौर सीरियलों में ही नहीं बल्कि कुछ पिक्चरों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में यह संजय दत्त की बायोपिक संजू में संजय दत्त की छोटी बहन का किरदार निभाती हुई नजर आई थी। टेलीविजन की दुनिया में अशनूर को पहचान स्टार प्लस के सीरियल “ यह रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा की बेटी नायरा के किरदार से मिली थी।
2 - अनुष्का सेन

Third party image reference
दुनिया का चमकता हुआ सितारा अनुष्का सेन बहुत ही बेहतरीन बाल कलाकार है। बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का सेन को टीवी जगत में पहचान सब टीवी के शो बालवीर से मिली थी। टीवी के अलावा कई विज्ञापनों में काम कर चुकी अनुष्का ने महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ी के साथ भी काम किया है।
1 - रोशनी वालिया -

Third party image reference
बाल कलाकार रोशनी वालिया ने लाइफ ओके में प्रसारित होने वाले शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की से अपने करियर का प्रारंभ किया था। इसके बाद इन्होंने रिंगा रिंगा रोजेस और भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप जैसे बेहतरीन धारावाहिक में काम किया है। रोशनी अब बड़ी हो चुकी हैं और बहुत ही सुंदर दिखने लगी हैं।