सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है| इस शो में सबसे पहले भव्य गांधी टप्पू के किरदार में नजर आए थे जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था| लेकिन कुछ विवाद के कारण भव्य ने इस शो को छोड़ दिया था| इस शो के बाद से वो किसी और शो का हिस्सा नहीं बन पाए|
Third party image reference
Third party image reference
शीन भी टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस है जो ज़ी टीवी के लोकप्रिय सीरियल पिया अलबेला में पूजा का किरदार निभाते नजर आई थी| हाल ही में ये कपल साथ में रोमांटिक पल बिताते नजर आया है| कैमरे में कैद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है|
Third party image reference
टीवी शो के अलावा भव्य गुजराती फिल्मो में भी काम कर चुके है और साथ ही हिंदी एल्बम में भी| सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को भी काफी पसंद किया जाता है|अभी फ़िलहाल इन दिनों भव्य अपने रिलेशनशिप के कारण काफी चर्चा में बने हुए है, खबरों की माने तो वो अपनी रियल लाइफ में अभिनेत्री शीन दास संग रिलेशनशिप में है, जो उम्र में उनसे 5 साल बड़ी है| भव्य अब के समय में 22 वर्ष के हो चुके है और शीन 27 वर्ष की है|