आज हम आपको बाप-बेटे की उन 5 जोड़ियों के बारे में बताएंगे जो बचपन में हूबहू दिखते थे.
Google images
Google images
4. सैफ अली खान और तैमूर अली खान - सैफ अली खान अपकमिंग फिल्म तानाजी में उदय भान की भूमिका निभाने नजर आएंगे. सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान के बारे में बताने की शायद ही जरुरत है क्यूंकि तैमूर अपनी क्यूटनेस की वजह से आये दिन सुर्खियों में बना रहता है. सैफ और तैमूर बचपन में काफी हद तक एक जैसे दिखते थे.
Google images
3. आमिर खान और आज़ाद राव खान - बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान फिल्मों में बचपन से एक्टिंग कर रहे है. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर यादों की बारात और मदहोश में काम किया है. आमिर खान के बेटे आज़ाद राव खान का बचपन काफी हद तक उनके पिता के बचपन से मिलता जुलता है. हालांकि आज़ाद ने कोई फिल्म नहीं की है लेकिन लुक वाइज वो अपने पिता की तरह है.
Google images
2. शाहिद कपूर और जैन कपूर - इस साल कबीर सिंह से बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले शाहिद कपूर का फैमिली बैकग्राउंड काफी अच्छा है. उनके पिता पंकज कपूर एक्टर और माँ नीलिमा अज़ीम एक्ट्रेस है. शाहिद कपूर भी दो बच्चो के पिता बन चुके है जिसमे एक बेटा और बेटी है. बेटा जैन कपूर हूबहू अपने पिता के बचपन जैसा है. इस तस्वीर में शाहिद और जैन नजर आ रहे है.
Google images
1. शाहरुख खान और अबराम खान - बॉलीवुड सिनेमा के सबसे कामयाब अभिनेता शाहरुख खान को दुनिया जानती है क्यूंकि वे इस दुनिया के सबसे अमीर एक्टर है. शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम खान है जो अभी छह साल के है. शाहरुख खान का बचपन और अबराम का बचपन एक जैसा है और बाप-बेटे की इस जोड़ी में कोई भी अंतर नहीं दिखता है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले5. अजय देवगन और युग देवगन - इसमय तानाजी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए अभिनेता अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट सक्सेसफुल स्टार्स में से एक है. अब तक 100 फिल्में कर चुके अजय देवगन के बेटे युग देवगन की उम्र 9 साल हो गए है. बचपन में अजय देवगन और युग हूबहू दीखते थे.