दोस्तों आप का फिर से स्वागत है। बॉलीवुड में लगातार देशभक्ति पर आधारित फिल्म बनर्जी आ रही है, और दर्शकों को भी ये फिल्में बेहद पसंद आतीं है। इन फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता की बात करे तो उन्हें भी आर्मी की यूनिफार्म में दर्शकों ने काफी पसंद किया है। हमारा आज का विषय है कि वो कौन से 4 अभिनेता है जिन्हें आर्मी ड्रेस में ज्यादा पसंद किया गया है।
1 अजय देवगन
अजय देवगन बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता है। उनके अलग अंदाज से उन्हें पहचाना जाता है। अजय देवगन ने कई देशभक्ति फिल्में कि है, आर्मी के ड्रेस में कई बार नज़र आये है। लेकिन उनकी एक फ़िल्म है 'टैंगो चार्ली' इस फ़िल्म में उनके फैंस ने उन्हें बहुत पसंद किया है।
2 अक्षय कुमार
अक्षय कुमार, इनकी बात करे तो आज ये जानी मानी हस्ती है बॉलीवुड में। हर साल उनकी 1 देशभक्ति फ़िल्म आहि जाती है। दर्शकों ने अक्षय को आर्मी ड्रेस में बहुत ज्यादा पसंद किया है
3 सन्नी देओल
सन्नी देओल का नाम आते ही एक्शन हीरो की छवि आजाती है। दोस्तों बताना चाहूंगा कि सन्नी देओल को दर्शकों ने आर्मी ड्रेस में बहुत ज्यादा अहमियत देते है।
4 शाहरुख खान
शाहरुख खान, आज रोमांटिक अभिनेता की बात होती है तो सबसे पहला नाम शाहरुख खान का आटा है। शाहरुख खान ने भी कई सारी देशभक्ति फिल्मे की है और उनके फैंस ने उन्हें आर्मी की यूनिफार्म में पसंद भी किया है।
दोस्तों आप को इनमे से कौन से अभिनेता आर्मी ड्रेस में पसंद है हमे जरूर बताएं। Comment बॉक्स खुला है आपके जवाब के लिए।
इस प्रकार की और भी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए FOLLOW बटन जरूर दबाएं।
आप का बहुत बहुत धन्यवाद