Wednesday 4 December 2019

व्यक्ति के पेट में गैस क्यों और कब बनती है जानिए 4 मुख्य लक्षण ?

Image result for व्यक्ति के पेट में गैस क्यों और कब बनती हैनमस्कार दोस्तों आपका इस पोस्ट पर बहुत-बहुत स्वागत है. दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जब कोई व्यक्ति कोई खट्टी मीठी चीज खा लेता है तो उस व्यक्ति को पेट में गैस की समस्या हो जाती है. इसके अलावा भी कई और ऐसे कारण होते हैं जिनकी वजह से पेट में गैस बनने लगती है और पेट में गैस बनने की वजह से लोगों अच्छी तरह से ना तो नींद आ पाती है और ना ही मैं ठीक तरह से खा पाते हैं.

Third party image reference
और इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट में है बताने वाली है कि किसी भी व्यक्ति को पेट में गैस क्यों बनती है तथा कब बनती है और उसके 4 लक्षणों के बारे में बताएंगे.

Third party image reference
पेट में गैस बनने के पांच लक्षण
1- डकार आना
अगर आपको अत्यधिक डकारे आ रही हैं तो इसका मतलब है कि आपको गैस बन रही है। और आपको दवा की जरूरत है।
2-पेट का भारी होना
अगर आपको पेट मे भारीपन लग रहा है तो ये गैस की समस्या हो सकती है।
3-पेट फूल आना
अगर पेट फूल रहा है और दर्द हो रहा है तो ये भी एक लक्षण है की पेट मे गैस बनी हुई है।
4-पेट मे दर्द होना
अगर आपको पेट मे दर्द हो रहा है तो ये भी एक वजह हो सकती है।