Sunday, 1 December 2019

मलाइका और करीना के बाद अब इस हीरोइन ने फिल्म दबंग 3 में अपने आइटम सॉन्ग से बनाया दीवाना

बॉलीवुड के सुल्तान और बॉक्स ऑफिस किंग सलमान खान जब भी अपनी नई फिल्म लेकर फ्लोर और आते है तो वो एक नया रिकॉर्ड बना जाती है। सलमान की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म में से एक दबंग का अब तीसरा सीक्वल रिलीज होने वाला है। और हमेशा की तरह इसमें भी एक आइटम सॉन्ग रखा गया है। जिसमें फिर एक नई हीरोइन को कास्ट किया गया जिसने अपनी हॉटनेस से सबको दीवाना बना लिया है।

Third party image reference
मलाइका और करीना के बाद इस हीरोइन ने बनाया आइटम सॉन्ग से दीवाना
सलमान की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दबंग फिल्म की सीरीज में एक खासियत है। इसके हर सीक्वल में एक आइटम सॉन्ग जरूर होता है। जो काफी ज्यादा ट्रेंड करता है। सबसे पहले मलाइका अरोड़ा ने दबंग में 'मुन्नी बदनाम गाने से सबको दीवाना बनाया।
Third party image reference
और फिर दबंग 2 में करीना ने 'फेविकोल' गाने से सबका दिल जीता और अब मलाइका और करीना के बाद अब बहुत ही हॉट वरीना हुसैन को दबंग 3 में यह खास आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला है। हाल ही में दबंग 3 का न्यू आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' रिलीज हुआ, जिसमें वरीना ने अपने जबरदस्त ठुमको से लोगों को दिवाना बना लिया है।

Third party image reference
वरीना, सलमान के साथ इस गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आई। और उन्होंने शूट के दौरान सेट पर से अपनी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो अपने ऑउटफिट में बहुत ही ज्यादा हॉट और स्लिम नजर आ रही है। गौरतलब है कि सलमान की दबंग 3 20 दिसम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। यह सलमान की इस साल की दूसरी फिल्म होगी।