इन दिनों शाहरुख, सलमान और आमिर खान का नाम बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेताओं में लिया जाता है। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड पर इन तीनों खान का राज चल रहा है। आज के समय में जहां कई मशहूर कलाकरों की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं, वहीं जिस फिल्म में ये तीनों खान होते है वो फिल्म इनके नाम से ही हिट हो जाती हैं।
Instagram
ऐसे में आज की इस पोस्ट में हम आपको एक बॉलीवुड के एक ऐसे हैंडसम हीरो के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग से शाहरुख, सलमान और आमिर खान को भी टक्कर दे रहा है। साल 2018 में जहां इन तीनों खान की फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया है, वहीं इस हीरो की फिल्मों ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया है। जैसा की आप तस्वीरें देखकर समझ ही गए होंगे कि हम किसी और की नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना के बारे में बात कर रहे हैं।
Instagram
आयुष्मान अब 35 साल के हो गए हैं और उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। और इस फिल्म के बाद आयुष्मान ने अभी तक के अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। और उन्होंने अपनी हर फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता है।
Instagram
आयुष्मान का स्टारडम अब इतना बड़ गया है कि अब उनका नाम बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में लिया जा रहा है। आयुष्मान बैक टू बैक 6 हिट फिल्में दे चुके हैं। जिसमें ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘तुम्हारी सुलु’, ‘अंधाधुंध’, ‘आर्टिकल 15’, ‘बधाई हो’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। गौरतलब है कि आयुष्मान अब ‘ शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आने वाले हैं। आयुष्मान की ये दोनों फिल्में सला 2020 में रिलीज होंगी।