बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में बड़े रिकॉर्ड बना जाते है। 54 साल के आमिर खान आज भी इतने यंग की उन्हें देख यकीन नही होता की उनकी 22 साल की बेटी भी है। इरा खान के खूबसूरती के चर्चे भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा होते है। इरा लाइमलाइट से पीछे कई अच्छी एक्टिविटी करती रहती है। हाल ही में इरा सुबह-सुबह मैदान में फुटबॉल खेलने पहुँची।
Third party image reference
मैदान में फुटबॉल खेलने पहुँची इरा
आमिर खान की बेटी इरा हाल ही में 22 साल की हो गई है। उन्होंने अभी फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ी दूरी बनाकर रखी है। और अपनी जिंदगी पर्दे के पीछे काफी मस्ती भरे अंदाज में जी रही है। इरा को स्पोर्ट्स में बहुत ज्यादा रूचि है। वो नये-नये गेम खेलती हुई नजर आती है।
Third party image reference
हाल ही में इरा सुबह-सुबह एक स्कूल के मैदान में अपनी फ्रेंड के साथ फुटबॉल खेलने पहुँची। इरा ने शॉर्ट्स और पर्पल जैकेट पहनी हुई थी जिसमें वो काफी हॉट लग रही थी। इरा के पैर में मोच की वजह से सूजन आई हुई थी। और इसकी रिकवरी के लिए वो पैर की एक्टिविटी के लिए बिना जूते पहने फुटबॉल खेल रही थी।
Third party image reference
इरा की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अभी काफी सस्पेंस बना हुआ है। आमिर से भी जब यह प्रश्न किया गया तब उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की वो उनकी बेटी की मर्जी पर निर्भर करता है। दोस्तों आपकी इरा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर क्या राय है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।