Sunday, 1 December 2019

अपनी कमाई का 20% हिस्सा गरीबो में दान करती है ये 4 अभिनेत्रियां, नंबर 2 पर नहीं होगा यकीन

4. कृतिका सेंगर


Third party image reference
पिछले कई समय से कृतिका किसी भी शो का हिस्सा नहीं है, टीवी पर आखरी बार इन्हे कलर्स टीवी के सीरियल कसम तेरे प्यार की में तनूजा का किरदार निभाते देखा गया था| रियल लाइफ में कृतिका अपनी कमाई का 20% हिस्सा गरीबो में दान करती है|

3. सृति झा

Third party image reference
सीरियल कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का किरदार निभाकर पॉपुलर होने वाली सृति रियल लाइफ में बहुत ज़्यादा सरल है, इनकी एक एपिसोड की फीस 80 हज़ार है और वो उसमे का 20% गरीबो और अनाथ बच्चों में दान करती है|

2. साक्षी तंवर


Third party image reference
साक्षी ने अपने करियर में कई टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है, और कुछ माह पहले ही उन्होंने एक अनाथ बच्ची को गोद लिया है| साक्षी भी अपनी कमाई का 20% अनाथ बच्चों में दान करती है|

1. जेनिफर विंगेट


Third party image reference
बहुत जल्द जेनिफर सीरियल बेहद 2 से टीवी पर वापसी करने वाली है, इनकी वापसी का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे| जेनिफर भी अपनी कमाई का 20% गरीबो में दान करती है|