शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीतिक में बहुत बड़ा नाम थे। कहते हैं मुंबई में उनकी मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था। उनका रुतबा सिर्फ राजनीति तक ही सीमित नहीं था बल्कि बॉलीवुड सितारों से भी उनकी अच्छी बनती थी। आज हम उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके लिए गॉडफादर थे बाला साहब ठाकरे। आइए जान लेते हैं इन सितारों के बारे में
4. संजय दत्त
Third party image reference
1993 के मुंबई बम धमाकों में जब संजय दत्त को गैरकानूनी हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था तब बाला साहब ठाकरे संजू के लिए गॉडफादर बनकर सामने आए थे। पिता सुनील दत्त संजय दत्त के साथ बाला साहब ठाकरे के घर उनसे संजय की रिहाई की मदद मांगने गए थे। जब संजय दत्त जेल में थे तब उन्हें हर दिन बाला साहब ठाकरे का एक मैसेज मिलता था जिसमें लिखा होता था फिकर नहीं करने का, मैं हूं इधर। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त ने उन्हें असल शेर कहा था।
4. सलमान खान
Third party image reference
2005 में एक रिकॉर्डेड ऑडियो जारी किया गया जिसमें सलमान खान ऐश्वर्या राय से रिलेशनशिप को लेकर किसी व्यक्ति को डॉन का नाम लेकर धमका रहे हैं। इस ऑडियो के बाद शिवसेना और बीजेपी ने सलमान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनके नाम और फिल्मों को लेकर प्रदर्शन होने लगे। खान परिवार ने जब बाला साहब ठाकरे से मदद मांगी तो उनके इशारे पर प्रदर्शन बंद हुए। बाद में कोर्ट में साबित हो गया वह आवाज सलमान खान की नहीं है। बाला साहब ठाकरे ने कहा था सलमान खान एक समझदार इंसान नहीं हैं। उन्हें ऐसे मुद्दों पर कम बोलना चाहिए।
3. दिलीप कुमार
Third party image reference
दिलीप कुमार और बालासाहेब ठाकरे में घनिष्ठ मित्रता थी। बाला साहब ठाकरे सिगार और बियर के शौकीन थे और उनका साथ देने के लिए मातोश्री पहुंच जाते थे दिलीप कुमार। अपनी एक फिल्म को रिलीज करने के लिए भी दिलीप कुमार ने बाला साहब ठाकरे से मदद मांगी थी। दिलीप कुमार को 4 दिन तक बाला साहेब ठाकरे के निधन की खबर नहीं दी गई थी क्योंकि उस वक्त दिलीप कुमार खुद तेज बुखार से जूझ रहे थे और उन्हें इस बात का सदमा लग सकता था।
1. अमिताभ बच्चन
Third party image reference
एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया जब मेरा नाम बोफोर्स घोटाले में आया तब बाला साहब ने मुझसे पूछा सच सच बताओ तुम इस घोटाले में शामिल हो या नहीं। मेरा जवाब सुनने के बाद उन्होंने कहा था घबराओ मत मैं तुम्हारे साथ हूं। कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ घायल हुए तब उस दिन मौसम बहुत खराब था और कोई एंबुलेंस नहीं मिल रही थी। बाला साहब ठाकरे ने शिवसेना की एंबुलेंस उपलब्ध कराई थी। एक इंटरव्ू में बिग बी ने कहा था अगर उस वक्त उन्होंने मेरी मदद नहीं की होती तो आज मैं जिंदा नहीं होता।
बॉलीवुड न्यूज़ के लिए हमें फॉलो करें एवं पोस्ट को लाइक और शेयर करें।