Monday, 2 December 2019

करियर बनाने के चक्कर मे पढ़ाई छोड़ चुकी है, उम्र है महज 18 साल

 एक्टिंग लाइन मे करियर बनाने के लिए कई सितारों ने अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी है। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने वाले है उनकी उम्र महज 18 साल है और करियर बनाने के चक्कर मे वह अपनी पढ़ाई भी छोड़ चुकी है।

Third party image reference
हम बात कर रहें है टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी अवनीत कौर की जिन्होंने बहुत कम उम्र मे दौलत शोहरत सब हासिल कर लिया है। अवनीत का जन्म 13 अक्टूबर 2001 को जालंधर मे हुआ है। इन दिनों अवनीत टीवी के पॉपुलर धारावाहिक 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' मे लीड रोल निभा रही है।
Third party image reference
जानकारी के लिए आपको बता दे की अवनीत कौर एक्टिंग करियर बनाने के लिए पढ़ाई भी छोड़ चुकी है। वह अपना सारा फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर दे रही है। इनकी फैन फॉलोइंग भी लाखों मे है आपको यकीन नही होगा इंस्टाग्राम पर अवनीत के 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके है जो कि किसी 18 वर्षीय एक्ट्रेस के लिए एक बड़ी कामयाबी है।

Third party image reference
अवनीत कौर अबतक कई धारावाहिक मे काम कर चुकी है वर्तमान मे वह एक एपिसोड का 50 से 60 हजार तक चार्ज करती है। अवनीत कई एल्बम वीडियो सॉनग मे भी काम कर चुकी है। सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय रहती है। रोज वह अपनी नई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती है और उनकी सभी तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो जाती है।