
इससे पहले अरहान खान ( Arhaan Khan) ने अपनी बिग बॉस में रश्मि देसाई ( Rashmi Desai ) के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खूब चर्चा में रहे। अरहान खान का सफर बिग बॉस में यूं तो काफी छोटा रहा, लेकिन अपनी 15 दिनों जर्नी में वो लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे। रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान एक हीरा व्यापारी हैं। अरहान ने बिग बॉस ( Big Boss ) में काफी कोशिश की वो लंबा टिके लेकिन ऐसा ना हो सका। अरहान जब घर से बाहर गए थे तब रश्मि काफी रोई थी।
अरहान और रश्मि की डेटिंग लंबे समय से चल रही है लेकिन दोनों ने इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं बोला। शो से बाहर होने के बाद अरहान ने रश्मि के लिए पब्लिकली अपनी फीलिंग्स जाहिर की। अरहान ने कहा कि बिग बॉस के घर में रश्मि संग रहने के बाद उन्हें ये एहसास हो गया है कि वो रश्मि से प्यार करने लगे हैं।
अरहान ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका मिलेगा तो वो शो में दोबारा एंट्री करके रश्मि को प्रपोज करेंगे। अरहान का ये भी कहना है कि वो रश्मि से प्यार करते हैं लेकिन शादी की उन्हें जल्दी नहीं। वो फिलहाल इस रिश्ते को समय देना चाहते हैं। आने वाले एपीसोड्स में अरहान रश्मि को प्रपोज करते दिखेंगे। रश्मि के दिल में अरहान के लिए काफी फीलिंग्स दिखी लेकिन उन्हें टास्क ऐसा दिया गया था कि वो अरहान के प्रपोजल पर चुप रहीं।