
Third party image reference
हाल ही में महाभारत की सफलता पर बात करते हुए रूपा ने टीवी शो सच का सामना में कहा था- महाभारत के बाद मेरा अनुभव चौंकाने वाला था| मुझे अपने जीवन का सबसे धक्का लगा था| मैं बहुत महत्वकांशी नहीं थी कि डगमगाऊं| अपने करियर के इन 24 वर्षों में मैंने किसी से भी काम नहीं माँगा| बता दें कि रूपा ने सन 1992 में एक मैकेनिकल इंजीनीयर ध्रुव मुखर्जी से शादी कि थी|
Third party image reference
शादी के 14 साल बाद वे एक दूसरे से अलग रहने लग गए और बाद में सन 2009 में दोनों ने तलाक़ ले लिया था| अपने इस रिश्ते के बारे में रूपा ने कहा कि मैं रोज-रोज के झगडे से तंग आ गयी थी| रूपा ने बताया कि उन्होंने 3 बार आत्महत्या करने कि कोशिश की थी|अपने पति से अलग होने के बाद रूपा अपने से 13 साल छोटे बॉयफ्रेंड दिव्येंदु के साथ अपने मुंबई के फ्लैट में रहती है|