Sunday, 1 December 2019

बिग बॉस में आई ये 10 लड़कियां थी बेहद खूबसूरत, नंबर 10 के हैं आज भी करोड़ों लोग दीवाने..

दोस्तों आपको बताना चाहेंगे कि बिग बॉस 13 का यह सीजन बिग बॉस के इतिहास के अब तक के सीजन का सबसे पॉपुलर सीजन बन चुका है। बिग बॉस का 13वां सीजन इन दिनों बहुत सुर्खियाँ बटोर रहा हैं। लोग कई वजह से बिग बॉस देखना पसंद रहे हैं। इनमे से एक वजह शो में खुबसूरत महिलाओं का होना भी होता हैं। ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस हाउस में आई अब तक की सबसे ज्यादा हॉट और खूबसूरत महिलाओं से मिलाने जा रहे हैं।

1. नोरा फतेही


Third party image reference
नोरा एक कैनेडियन एक्ट्रेस, डांसर, सिंगर और मॉडल हैं। अपने स्लिम फिगर और कमाल की बेली डांसिंग से नोरा ने बिग बॉस हाउस में सबका दिल जीता था। वर्तमान में वे कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं। इन्होंने बिग बॉस के 9वे सीजन में हिस्सा लिया था।

2. करिश्मा तन्ना

Third party image reference
करिश्मा बिग बॉस के 8वे सीजन में नजर आ चुकी हैं। सुंदरता के मामले में करिश्मा का भी कोई मुकाबला नहीं हैं। वे क़यामत से क़यामत, नागिन और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं।

3. सना खान


Third party image reference
सना बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा थी। सना क्यूट होने के साथ साथ बेहद खुबसुरत भी हैं। इनको विज्ञापन, टीवी शो और फिल्म हर जगह देखा जा सकता हैं।

4. शर्लिन चोपड़ा


Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का फ़िल्मी करियर भले खराब रहा हो लेकिन अपने फिट फिगर और आकर्षक लुक की वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रही हैं। ये बिग बॉस के सीजन 3 में नजर आ चुकी हैं।

5. एली अवराम


Third party image reference
क्यूट तरीके से टूटी फूटी हिंदी बोलने वाली एली अवराम तो सभी को याद हैं। ये अपने सीजन में सलमान की भी फेवरेट थी। बिग बॉस 7 के बाद एली को फिल्मों में कई ऑफर भी मिले।

6. मंदना करीमी


Third party image reference
मंदना को बिग बॉस की सबसे हॉट कंटेस्टेंट कहां जाता है। बिग बॉस 9 में दिखी मंदना का हर कोई दीवाना बन गया था।

7. गौहर खान


Third party image reference
बिग बॉस 7 की विजेता रही गौहर खान ने बहुत सुर्खियाँ बटोरी थी। खासकर कुशाल टंडन से उनका लव अफेयर खूब चर्चा में आया था। गौहर कि सुंदरता भी अलग ही लेवल की हैं।

8. गिजेल ठकराल


Third party image reference
मस्तीजादे फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली गिजेल बिग बॉस 9 में नज़र आ चुकी हैं। इनकी खूबसूरती का अंदाजा फोटो देख कर ही लगाया जा सकता हैं।

9. शेफाली जरीवाला


Third party image reference
‘काँटा लगा गर्ल’ शेफाली बिग बॉस के वर्तमान सीजन 13 की कंटेस्टेंट हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल सबसे ज्यादा आकर्षक नजर आ रही हैं।

10. सनी लियॉन


Third party image reference
सनी लियॉन बिग बॉस के सीजन 5 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इस शो में ही उनकी खूबसूरती से इम्प्रेस होकर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें शो के अंदर ही ‘जिस्म 2’ फिल्म ऑफर कर दी थी।