Saturday, 23 November 2019

अजय देवगन VS अक्षय कुमार: 2020 में बॉक्स ऑफिस पर होगा इन दो सुपरस्टारों का तलहका

साल 2020 में अब कुछ ही दिन रह गए हैं, ऐसे में एक्टर्स अगले साल के लिए बैक टू बैक अपनी फिल्में अनाउंस कर रहे हैं। लेकिन 2020 में आने वाली फिल्मों की लिस्ट देखी जाए तो पूरा साल अक्षय कुमार और अजय देवगन छाए रहने वाले हैं। बता दें, दोनों अभिनेताओं की चार- चार फिल्में 2020 में रिलीज होने वाली है। जबकि अजय देवगन का नाम एक और फिल्म से जुड़ सकता है।


अजय देवगन VS अक्षय कुमार के लिए इमेज परिणामकोई शक नहीं कि अक्षय कुमार और अजय देवगन फैंस इस लिस्ट से बेहद खुश होंगे। जहां अजय देवगन जनवरी से लेकर नवंबर तक छाए रहेंगे। वहीं, अक्षय कुमार की पहली फिल्म मार्च में रिलीज होगी, जबकि चौथी और 2020 की आखिरी फिल्म 'बच्चन पांडे' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

अक्षय कुमार एक साल में तीन से चार फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। 2019 में उन्होंने तीन फिल्में दी हैं। लेकिन अजय देवगन एक ही साल में चार फिल्में देकर फैंस को खुश करने वाले हैं। यदि संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी अजय देवगन फाइनल हो जाते हैं.. तो 2020 में उनकी 5 फिल्में सामने आएंगी। कोई शक नहीं कि 2020 में बॉक्स ऑफिस पर इन दो सुपरस्टार्स का बोलबाला रहेगा।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में


Third party image reference
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में सूर्यवंशी प्रमुख है। इसके अलावा उनकी लक्ष्मी बॉम्ब और बच्चन पांडे भी अहम फिल्में है। इन तीन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक में भी नजर आएंगे। तो संभव है कि अक्षय कुमार अगले साल इस तरह ही कुल चार फिल्मों में नजर आएंगे। तो यह चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर किस तरह परफॉर्म करेंगी इसपर यह मुकाबला निर्भर है। आप की क्या राय है?

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में


Third party image reference
अजय देवगन की अगले साल रिलीज होनेवाली फिल्मों में छत्रपति शिवाजी महाराज के शुर सेनानी तान्हाजी मालुसरे की बायोपिक फ़िल्म अहम है। इनके अलावा भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, और आलिया भट्ट के साथ RRR में भी अजय नजर आएंगे। एक अन्य फ़िल्म इसमें शामिल है वो है मैदान जो सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। तो अजय 2020 में इन चार फिल्मों में नजर आएंगे ऐसी संभावनाएं है। तो आप इनमें से किस फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर मानते है?

दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करें। ऐसी ही खबरें लगातार पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।