बॉलीवुड के अभिनेता और क्रिक्टिस कमाल आर खान ऐसे शख्स हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा ट्वीट्स और पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अक्सर वो समाज और मनोरंजन की दुनिया में हो रही गतिविधियों पर अपनी नजर रखे रहते हैं और उस पर कटाक्ष करने से भी बाज नहीं आते हैं। लेकिन इस बार कमाल आर खान ने टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 13 को लेकर पोस्ट किया है। बिग बॉस 13 के घर में इस वक्त काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलिना भट्टाचार्या का प्यार परवान चढ़ रहा है।
वहीं इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज में भी कड़ी दुश्मनी की शुरूआत हो रही है। आपकी जानकारी के बता दें कि इस शो में एक टास्क के दौरान दोनों में दुश्मनी हो जाती है जबकि एक समय था जब सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज एक दूसरे से दोस्त हुआ करते थे।
हो रहा हे। कमाल आर खान ने अपने इस ट्वीट में देवोलिना भट्टाचार्य को अपना सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया है, साथ ही उनसे शादी करने की इच्छा भी जताई है।
अपने इस ट्वीट में कमाल आर खान ने लिखा कि, 'अब बिग बॉस में देवोलिना मेरी सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट बन गई हैं। यह बहुत क्यूट और सुंदर हैं। मैं देवोलिना से शादी करने को तैयार हूं।' जैसे ही कमाल आर खान ने देवोलिना भट्टाचार्य को लेकर ट्वीट किया तो लोगों ने इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कमाल आर खान बिग बॉस 3 का हिस्सा रह चुके हैं। उस दौरान केआरके ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।
#BiggBoss13: #KamaalRKhan Says ‘I Love You’ to #DevoleenaBhattacharjee and Also Proposes Her for Marriage (See Tweet)@Devoleena_23 @Devoleena__ @Fanboy_Zinnah @Devoleena_BB @kamaalrkhan @Devoleena_Fc bit.ly/2r57F7r
17 people are talking about this