Saturday, 23 November 2019

कंप्यूटर से लेकर TV से लैस है यह ऑटो, फिल्मी स्टार भी कर रहे सफर


  • मुंबई का एक ऑटो रिक्शा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको 'लग्जरी ऑटो' नाम दिया जा रहा है. इस ऑटो का चालक अपने पैसेंजर को हर मुमकिन सुविधा देना चाहता है.
  • दरअसल, सत्यवान गीते नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने यात्रियों को आरामदायक सवारी देने लिए ऑटो के अंदर ही वॉश बेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट, प्लांट से लेकर डेस्कटॉप मॉनिटर तक की सुविधाएं मुहैया कराई हैं
  • यह ऑटो मुंबई का पहला 'होम सिस्‍टम' ऑटो माना जा रहा है. ऑटो के अंदर खूबसूरत पौधे भी लगाए गए हैं. इस ऑटो ने मुंबई के यात्रियों को हैरान कर दिया है. अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी सिकी फोटो पोस्ट कर चालक की तारीफ की है.
  • अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया कि मुंबई का यह जुगाड़ ऑटोरिक्शा जुगाड़ का बेहतर उदाहरण है. यह हाल ऑफ फेम की श्रेणी का है.
  • इतना ही नहीं ऑटो के चालक सत्यवान एक किलोमीटर की यात्रा करने वाले बुजुर्गों से कोई किराया भी नहीं लेते हैं.
  • सत्‍यवान ने बताया कि ऑटो रिक्‍शा में स्‍मार्ट फोन चार्जिंग, हैंड वॉश, प्‍यूरीफाइड पानी वगैरह भी है. उन्होंने कहा कि मैं यात्रियों को बेहतर सेवाएं देना चाहता हूं इसलिए ये सब किया है.
  • आगे देखिए इस ऑटो के अंदर की खूबसूरत तस्वीरें...ऑटो के चालक ने ऑटो की खूबियां भी चस्पा कर रखी हैं.
    (All Photos: ANI)
  • इस ऑटो के बारे में लोगों ने तब जाना जब ट्विंकल खन्ना ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर पोस्ट की.
  • इसके बाद तो यह तस्वीर वायरल हो गई और लोग सत्यवान गीते से मिलने लाए. हालांकि सत्यवान अपने इस ऑटो का काफी देखभाल रखते हैं.
  • गीते ने अपने ऑटो को घर जैसा आनंद देने का काम किया है. उन्होंने उसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से माडीफाई किया है.
  • सत्यवान बताते हैं कि वे सीनियर सिटीजंस को जब फ्री यात्रा कराते हैं तो उन्हें काफी खुशी मिलती है. वे इन सब सुविधाओं के लिए यात्रियों से कोई अलग से चार्ज नहीं लेते हैं.
  • दिलचस्प बात यह है कि सत्यवान देखने दूसरे ऑटो चालक भी पहुंच रहे हैं और उन्हें भी ऐसा ही करने की प्रेरणा मिल रही है.
  • सत्यवान ने ऑटो के अंदर साफ़ सफाई की भी सुविधा की हुई है और टिसू पेपर तक की व्यवस्था की हुई है.
  • सत्यवान गीते और उनके लग्जरी ऑटो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
  •