Wednesday, 27 November 2019

भारत के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले कॉमेडियन अभिनेता, No.1 की फीस जानकर उड़ जायेंगे होश

आज बात कर रहे है भारत के उन महशूर कॉमेडियन के बारे मे जो कॉमेडी में अपना एक अलग रास्ता बना चुके है। जिनकी वजह से परे भारतीय दर्शक शाम को इन शो और इन कॉमेडियन का इंतज़ार करते है। तो चलिए आपको बताते हैं उन कॉमेडियन के बारे मे जो सबसे महंगी फीस लेते है- 
1. सबसे पहले बात करते है टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की ये एक शो के 80 लाख रूपये लेते है।


2. कृष्णा अभिषेक इन दिनों कपिल के साथ ही नज़र आ रहे है ये भी एक दिन के 40 लाख रूपये चार्ज करते है।


3. भारती सिंह मशहूर कॉमेडियन है ये एक दिन के 25 लाख रूपये लेती है और ये बहुत फेमस है। इनके पति हर्ष एक शो ' खतरा खतरा खतरा ' को प्रड्यूस कर रहे है।


4. सिद्दार्थ सागर भी जबरदस्त कॉमेडी करते है ये एक दिन के 12 लाख रूपये फीस के लेते है।


5. सुनील ग्रोवर को सब गुत्थी,रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से जानते है ये हाल ही में फिल्म भारत में आये थे ये एक शो के 25 लाख रूपये लेते है।