नमस्कार, दोस्तों आज हम आपको उन 7 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो आईपीएल के मैदान पर आते ही गदर मचा देते हैं।
Copyright Holder: Adr-Sport
1) श्रेयस अय्यर : युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते है, साथ ही श्रेयस अय्यर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जानते है। ऐसे में श्रेयस अय्यर जब भी मैदान पर आते है, तो गदर मचा देते है, श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 1681 रन बनाये है।
Copyright Holder: Adr-Sport
2) हार्दिक पांड्या : हार्दिक पांड्या अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते है। साथ ही हार्दिक पांड्या ने हमेशा आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 1068 रन बनाये है।
Copyright Holder: Adr-Sport
3) सुरेश रैना : सुरेश रैना का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा से ही दूसरे खिलाड़ियों से कई बेहतर रहा है, क्योकि सुरेश रैना एक अच्छे बल्लेबाज के साथ एक निडर फील्डर भी है। जिसके चलते उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए कई रन भी बचाये है। सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 5368 रन बनाये है।
Copyright Holder: Adr-Sport
4) ऋषभ पंत : आईपीएल में ऋषभ पंत मैदान पर आते ही गदर मचा देते हैं। क्योकि ऋषभ पंत किसी भी गेंदबाज के ऊपर आसानी हाबी हो जाते है, और साथ शानदार शॉट खेलते है। ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 1736 रन बनाये है।
Copyright Holder: Adr-Sport
5) केएल राहुल : आईपीएल में इस समय केएल राहुल के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज कहलाते है, साथ ही केएल राहुल मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करने का दम भी रखते है। इसी वजह से आईपीएल में केएल राहुल मैदान पर आते ही गदर मचा देते हैं। केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 1977 रन बनाये है।
Copyright Holder: Adr-Sport
6) रोहित शर्मा : हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान माने जाते है, साथ ही रोहित शर्मा जब भी बल्लेबाजी करने आते है, गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से पहले 100 बार सोचता है, क्योकि आईपीएल में रोहित शर्मा मैदान पर आते ही गदर मचा देते हैं। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 4898 रन बनाये है।
Copyright Holder: Adr-Sport
7) विराट कोहली : विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार हारे हुए मैच भी अपनी टीम को जिताये है। विराट कोहली हर मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते है| इस वजह से विराट कोहली जब मैदान आते ही गदर मचा देते हैं। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 5412 रन बनाये है।
दोस्तों कमेंट में बताये इन में से कौन सा भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के हर मैच में गदर मचा हैं। और मेरे चैनल को फॉलो करे ।