नमस्कार, दोस्तों, आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीतना है, तो हर टीम में एक अच्छा कप्तान होना जरुरी है, क्योकि एक बेहतर कप्तान ही अपनी कप्तानी के दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकता है, लेकिन आज हम आपको आईपीएल के उन 5 कप्तानों के बारे बताने जा रहे है। जिनकी कप्तानी के अंदर उनकी टीम को सबसे ज्यादा बार हार का मुँह देखने को मिला है।
Copyright Holder: Adr-Sport
1) एमएस धोनी : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 174 मैचों में कप्तानी की है। जिसमे एमएस धोनी ने अपनी टीम को 3 बार आईपीएल का ख़िताब जिताया है। लेकिन इन मैचों में एमएस धोनी की टीम को 104 मैचों में जीत और 69 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है।
Copyright Holder: Adr-Sport
2) गौतम गंभीर : गौतम गंभीर ने आईपीएल में 129 मैचों में कप्तानी की है, जिसमे गौतम गंभीर ने अपनी टीम को 2 बार आईपीएल का ख़िताब जिताया है। लेकिन इन मैचों में गौतम गंभीर की टीम को 71 मैचों में जीत और 57 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है।
Copyright Holder: Adr-Sport
3) विराट कोहली : रन मशीन विराट कोहली का हमेशा से कप्तानी एक कमजोर पक्ष रहा है, इसी के चलते विराट कोहली ने अपनी टीम को एक भी बार आईपीएल का ख़िताब नहीं जीता पाये है। साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में 110 मैचों में कप्तानी की है, जिसमे उनकी टीम ने 49 मैचों में जीत और 55 मैचों में हार दर्ज की है।
Copyright Holder: Adr-Sport
4) रोहित शर्मा : हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है, क्योकि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी के अंदर अपनी टीम को चार बार आईपीएल का खिताब जिताया है। साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल में 104 मैचों में कप्तानी की है। लेकिन उनकी टीम को 60 मैचों में जीत और 42 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है।
Copyright Holder: Adr-Sport
5) एडम गिलक्रिस्ट : महान बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में मात्र 74 मैचों में कप्तानी की है | जिसमे एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम को एक बार आईपीएल का खिताब जिताया है। लेकिन इन मैचों में एडम गिलक्रिस्ट की टीम को 35 मैचों में जीत और 39 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है।
दोस्तों कमेंट में बताये की इन पांचों में से कौन सा कप्तान बेहतर है, और मेरे चैनल को फॉलो करे ।