आईपीएल की चार बार चैंपियन रही टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 एडिशन के लिए 18 प्लेयर्स को रीटेन किया है, जिसमें 6 विदेशी तथा 12 भारतीय प्लेयर्स शामिल हैं। दूसरी ओर विराट की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 13 प्लेयर्स को रीटेन किया है। आगे बात करते हैं रीटेन की गई मुंबई इंडियंस तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में से कौन सी टीम है खतरनाक।
मुंबई इंडियंस : रीटेन किए गए खिलाड़ी :
Copyright Holder: knowledge Bus
रिटेन प्लेयर : रोहित शर्मा (कप्तान) , हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकणीर्, क्विंटन डी कॉक,
Copyright Holder: knowledge Bus
पोलार्ड, स्टेफाने रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, ट्रेंट बोल्ट ।
RCB ने रिटेन किए 13 प्लेयर
RCB ने कुल 11 भारतीय प्लेयर्स और 2 विदेशी प्लेयर को रीटेन किया है।
Copyright Holder: knowledge Bus
विराट कोहली (कप्तान), चहल, पार्थिव पटेल, अली , गुरकीरत , पवन नेगी।
Copyright Holder: knowledge Bus
डिविलियर्स , नवदीप, उमेश यादव, सिराज , देवदत्त , सुन्दर , शिवम्।
RCB के विदेशी प्लेयर की बात करें तो हेटमायर, स्टेन , स्टोनिस ,ग्रैंडहोम, कुल्टर नाइल , क्लासेन ,टिम सऊदी को टीम से रिलीज़ किया गया। भारतीय प्लेयर की बात करें तो आकाशदीप, बर्मन , मिलिंद , हिम्मत, कुलवंत को टीम से रिलीज़ किया गया।
ऐसे में आपके अनुसार कौन सी टीम है खतरनाक दें अपनी राय।