Thursday, 21 November 2019

IND vs BAN : पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेगी इंडिया,जानें 'पिंक बॉल' से जुड़े 10 खास रिकॉर्ड

कोलकाता का ईडन गार्डंस 22 नवंबर को नया इतिहास रचने को तैयार है. देश का यह मशहूर मैदान भारत में पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. भारत और बांग्लादेश, दोनों ही टीमों के लिए यह पहला मौका होगा जब वे डे-नाइट टेस्ट खेलेंगी. टेस्ट रैकिंग में भले ही भारत दुनिया की नंबर एक टीम हो लेकिन डे-नाइट टेस्ट के मामले में यह 'फिसड्डी' ही है. पहला डे-नाइट टेस्ट वर्ष नवंबर, 2015 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, इसके चार साल बाद भारतीय टीम दूधिया रोशनी में अपना पहला टेस्ट खेलेगी. नजर डालते हैं अब तक पांच दिन के क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिहाज से शुरू किए गए डे-नाइट टेस्ट से संबंधित 10 बातों पर.

Copyright Holder: im news- Sports
1. भारत 22 नवंबर को डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली नौवीं टीम बनेगा. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम पिंक बॉल यानी डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी है.भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट, डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से ऐसा 12वां मैच होगा.
2. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक सबसे ज्यादा पांच डे-नाइट टेस्ट खेले हैं. मजे की बात यह है कि डे-नाइट टेस्ट में उसका सफलता का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. अपने सभी डे-नाइट टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की है.
Third party image reference
3. डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के अजहर अली के नाम दर्ज हैं. उन्होंने डे-नाइट टेस्ट की छह पारियों में 456 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
4. डे-नाइट टेस्ट में रनों के मामले में स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के 'रन मशीन' स्मिथ ने आठ पारियों में 405 रन बनए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक हैं. डे-नाइट टेस्ट में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर 130 रन है.
5. डे-नाइट टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पाकिस्तान के अजहर अली के नाम पर है. उन्होंने वर्ष 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 302 रन की पारी खेली थी.

Third party image reference
6. डे-नाइट टेस्ट में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर इंग्लैंड के एलिस्टर कुक के नाम है जिन्होंने वर्ष 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 243 रन की पारी खेली थी
7. अजहर अली, स्टीव स्मिथ और एलिस्टर कुक के अलावा हेनरी निकोलस, उस्मान ख्वाजा, असद शफीक, जो रूट, शॉन मार्श, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, डेरेन ब्रावो, पीटर हैंड्सकोंब, स्टीफन कुक तथा केन विलियमसन वे अन्य बल्लेबाज हैं जो डे-नाइट टेस्ट में शतक लगा चुके हैं.
8. पाकिस्तान के असद शफीक डे-नाइट टेस्ट में दो बार शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
9.ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क डे-नाइट टेस्ट के लिहाज से सबसे कामयाब बॉलर हैं, उन्होंने पांच मैचों में 26 विकेट लिए हैं. एक बार वे पारी में पांच या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं. जोश हेजलवुड इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने चार मैचों में 21 विकेट लिए हैं.
10. डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू के नाम पर हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2016 में 49 रन देकर 8 विकेट लिए थे.