
#BoycottDabangg3
Bollywood movie Dabangg3 soon to release. In which Hindu saints are shown dancing with Salman Khan.What the movie is trying to show or achieve?अब बताते हैं कि आखिर इतना विवाद हो भी क्यों रहा है। दरअसल हुड हुड दबंग गाने में सलमान खान Salman Khan के साथ साथ कई और बैकग्राउंड डांसर्स नजर आए। खास बात ये है कि गाने में एक तरफ सलमान जहां वेस्टर्न लुक में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को साधु-अघोरी, भगवान राम, भगवान कृष्ण और शिवजी के रूप में पेश किया गया है।ये सभी भी सलमान के साथ डांस कर रहे हैं। इसी के चलते हिन्दु जन जागृति समिति ने इस फिल्म के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर आपत्ति जताई थी और CBFC से इसे हटाने की मांग की थी।We Request all Hindus to #BoycottDabangg3 film produced by Salman Khan which Insult Hindu Dharma in very Poor Manner
We request @PrakashJavdekar to take Legal legal action against Dabang -3 which hurting religious sentiments of Hindus
Kindly Cancel Censor Certificate@KiranKS 351 people are talking about thisअब सोशल मीडिया पर बवाल मचना शुरू हो चुका है। सलमान खान की फिल्म और इस गाने को लोग जमकर गुस्सा दिखा रहे हैं और इसी के चलते #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि सलमान ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।#BoycottDabangg3
Hindu Janajagruti Samiti has claimed that the film has hurt religious sentiments of the Hindu community 392 people are talking about thisसमिति की ओर से दावा किया है कि फिल्म के टाइटल ट्रेक हुड हुड दबंग ने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है जिन्होंने ऋषियों की छवि को भी खराब किया है।#BoycottDabangg3 Have you seen any Bishop, Maulavi Dancing on a film song as shown in the video ...?
We demand #BoycottDabangg3 636 people are talking about thisHindu Janajagruti Samiti demands to cancel the censor certificate for showing Shri Ram, Krishna & Shiva & Hindu Saints in poor light hurting the hindu Sentiments.
Is Hinduism always an easy target? #BoycottDabangg3 #FridayThoughts 587 people are talking about thisसाधु-संतों का अपमान,नहीं सहेगा हिन्दुस्थान!
‘दबंग-3’ फिल्म में हिंदू साधु-संतों को नाचते हुए दिखानेवाले सलमान खान, क्या मौलवी अथवा पादरी को नाचते हुए दिखाने का साहस दिखाएंगे? -श्री. सुनील घनवट
सेन्सॉर बोर्ड इस फ़िल्म पर बेन लगाए।#BoycottDabangg3 hindujagruti.org/hindi/news/149 … गाने में सलमान के पीछे एक इलेक्ट्रिक गिटार के साथ कई साधुओं को भी दिखाया गया है। इतना ही नहीं, ऋषि पूरे बॉलीवुड स्टाइल में नाचते हुए भी दिखाई देते हैं और हिप-हॉप करते भी दिखाई देते हैं, जो हिंदू जनजागृति समिति के लोगों को नहीं भाया है और उन्होंने पर इसका विरोध किया है। धार्मिक संकट में फंसती हुई ये फिल्म नजर आ रही है। देखते हैं कि आखिर ये बवाल कब खत्म होता है। फिल्म 21 दिसंबर को आ रही है।