Thursday, 21 November 2019

अभिनेत्रियां हर रोज़ ढेर सारा मेकअप करने के बावजूद अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रखती हैं?

वह जो भी कास्मेटिक इस्तेमाल करते है वह महँगा तथा उच्च स्तर का होता है । और यह बात उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सभी उत्पादों के लिए मान्य भी है, चाहे वह तेल, शैम्पू, क्रीम, मेकअप कुछ भी समान हो । जिन उत्पादों का अभिनेत्रियां विज्ञापन करती है जैसे लक्स के साबुन, हेड न शोल्डर्स के शैम्पू, बजाज का आलमंड ड्राप तेल वगैरह वह यह सब उत्पादों को टीवी पर विज्ञापन के अलावा छूती भी नहीं होंगी । अच्छे उत्पाद इस्तेमाल करने से ना केवल आपको सुन्दर साफ़ चेहरा मिलता है बल्कि काफी हद अच्छी क़्वालिटी का होता है । यदि आपके पास भी चार हज़ार के शैम्पू, तीन हज़ार की लिपस्टिक तथा बीस-पच्चीस हज़ार की क्रीम लगाने के पैसे हो, तो आपका चेहरा तथा बाल भी खिलने लगेंगे बिना मेकअप के ।

Third party image reference
सुन्दर चेहरा सिर्फ मेहेंगे उत्पाद खरीदने से नहीं मिलता । अच्छे चेहरे की बुनियाद अच्छा आहार और नियमित कसरत है ।
कसरत की बात करे तो प्रतिदिन वह कम से कम 1–2 घंटा कसरत ज़रूर करती है । तथा कसरत के साथ नियमित रूप से योगा, प्राणायाम भी अधिकतर कलाकार करते है । आप स्वयं अपने ऊपर भी करके देख सकते है । नियमित रूप से रोज़ सुबह उठ कर बस 20 मिनट कसरत तथा 10 मिनट प्राणायाम करें ।
Third party image reference
खाने की बात करें तो वह तली हुई चीज़े बहुत कम ही खाती है । अगर तली खानी भी हो, तो वह ओलिव आयल में तला हुआ ही खाती है । उनके खाने के तरीके भी काफी अलग होते है आम लोगों से ।

Third party image reference
आखिर में सबसे एहम बात । वह नियमित रूप अलग-अलग तरह के उपचार द्वारा अपने चेहरे की रौनक कायम रखते है और कुछ अभिनेत्रियां इन सब तकनीकों से अपने चेहरे में ऐसा ही बदलाव ले आती है की उनकी पूरी दिखावट ही बदल जाती है ।

Third party image reference
मेहेंगे स्पा और मालिश (massage)
डर्मा फिलर्स - इसमें चेहरों में रासायनिक पदार्थ भरे जाते है ।
लेज़र उपचार और पता नहीं क्या क्या ।

Third party image reference
बिना सर्जरी तथा रासायनिक उपचारो के इतना बदलाव जो की कुछ अभिनेत्रीओ में दिखता है, वह संभव ही नहीं है और हर बार ज़रूरी नहीं है की सारे उपचार सही ढंग से हो पाए । कभी-कभार कुछ उट पटॉंग भी हो जाती है ।


दोस्तों आपका क्या कहना है इस खबर के बारे में कृपा कमेन्ट करके बताएं। खबर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरूर करें। अन्य खबरों के लिए चैनल को फॉलो करें।