Saturday, 30 November 2019

मैगी खाकर गुजारा करने वाले इस खिलाड़ी के पास है करोड़ों की गाड़ियां,पहनता है लाखों की शर्ट

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आप लोगों को बताने वाले हैं कि आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या काफी मशहूर हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन की बदौलत बहुत ही ज्यादा फेमस हो चुके हैं.

Third party image reference
दोस्तों आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या में अब तक वनडे मैच में 54 वनडे मैच खेलकर 957 रन बनाए हैं और 54 विकेट प्राप्त किए हैं जबकि हार्दिक ने अब तक 40 t20 मैच खेलकर 310 रन बनाए हैं जब इस दौरान 38 विकेट प्राप्त किए हैं और हार्दिक पांड्या ने टेस्ट कैरियर में अब तक सिर्फ 11 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 532 रन बना चुके हैं जबकि 17 विकेट हासिल कर चुके हैं.दोस्तों क्या आपको पता है कि हार्दिक पांड्या कितने की शर्ट पहनते हैं! उनके पास कितनी कार हैं, उनके नाम क्या क्या है हम आपको बता रहे हैं हार्दिक पांड्या की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें.
पहनते हैं इतनी महंगी शर्ट:
Third party image reference
हार्दिक पांड्या खेल में जैसे-जैसे नाम कमाते जा रहे हैं उनकी कमाई भी बढ़ती जा रहा है। कमाई के साथ-साथ उनका शौक भी बढ़ता जा रहा है। MensXP के अनुसार हाल ही में पांड्या Louis Vuitton Paris की शर्ट पहने नजर आए.सिल्क फैब्रिक से बनी हल्की और शानदार शर्ट इस शर्ट की कीमत भी काफी ज्यादा है.अगर आप Louis Vuitton की वेबसाइट पर जाकर ऐसे शर्ट के दाम के बारे में देखेंगे तो इसका दाम $1,470 बताएगा.जिसका भारतीय रुपए में दाम लगभग 1,01,999 रुपए हैं.हार्दिक पांड्या कभी गुजारा करने के लिए एक टाइम मैगी खाकर रहते थे. पांड्या का परिवार पिता के प्राइवेट नौकरी पर निर्भर था. बाद में पांड्या कक्षा नौवीं में फेल हो गए जिसके बाद उन्होंंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट पर ध्यान लगाया. क्रिकेट में आने के बाद उन्होंने जो कुछ हासिल किया सबकुछ सामने हैं.
हार्दिक के पास हैं कई महंगी कार:

Third party image reference
Cartoq के मुताबिक, हार्दिक कपड़ों के ही नहीं गाड़ियों के भी शौकीन हैं.हाल ही में हार्दिक पंड्या को प्रीमियम एसयूवी मर्सिडीज-एएमजी जी63 चलाते देखा गया.यह कार बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार और अनंत अंबानी के पास है.इसके अलावा हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता हिमांशु पांड्या को जीप कंपनी की कम्पास कार गिफ्ट की थी.इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास ऑडी ए6 है. इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर वोग एसयूवी है.और साथ ही वह British marque Land Rover के मालिक हैं.