Saturday, 30 November 2019

इन स्कूलों में पढ़ते हैं फिल्मी सेलेब्स के बच्चे, फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फिल्मी सेलेब्स की जिंदगी से जुड़ी हर खबर जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. फिल्मी सेलेब्स की रहन-सहन, उनकी फैशन, फिल्मी सेलेब्स के बच्चे और उनके स्कूलों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. आइए जानते हैं कौन से स्कूलों में पढ़ते हैं फिल्मी सेलेब्स के बच्चे.

1. आराध्या बच्चनविश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ती हैं. इस स्कूल की स्थापना साल 2003 में नीता अंबानी ने की थी. आराध्या के स्कूल की वार्षिक फीस 1 लाख 70 हजार रुपये है.

2. अबराम


Third party image reference


बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे अबराम भी 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ते हैं. उनकी सालाना फीस 1 लाख, 70 हजार रुपये है. आपको बता दें कि शाहरुख़ के बच्चे आर्यन और सुहाना भी इसी स्कूल में पढें है.

3. रेहान और रिदान रोशन


Third party image referenceImage result for lara dutta daughter
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बेटे धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. इन दोनों की स्कूल फीस 3 लाख 40 हजार रुपये है.

4. आज़ाद


Third party image reference


आमिर खान का बेटा आज़ाद धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहा हैं. उनकी सालाना फीस 1 लाख 70 हजार रुपये है.

5. कियान राज कपूर


Third party image reference
करिश्मा कपूर अपने बच्चे को 'धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ा रही है. उनके बेटे की स्कूल फीस 1 लाख 70 हजार रुपये है.

6. रियासाImage result for lara dutta daughter


Third party image reference
चंकी पांडे की छोटी बेटी रियासा भी 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ रही है. रियासा की वार्षिक फीस 1 लाख 70 हजार रुपये है.

7. सायरा


Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और महेश भूपति की बेटी का नाम सायरा है. वह 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ती है. सायरा की स्कूल फी 1 लाख 70 हजार रुपये है.

ज्यादातर फिल्मी सेलेब्स के बच्चे 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ रहे हैं. काफी कम सितारों के बच्चे अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं. आसान शब्दों में कहा जाए तो फिल्मी सेलेब्स की अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पहली पसंद है 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल'. अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए फिल्मी सेलेब्स हर साल लाखों रुपये खर्च करते हैं.