Wednesday, 27 November 2019

इस पाकिस्‍तानी लड़की के पीछे पूरी दुनिया है दीवानी, देखिए तस्वीरें

पिछले कुछ दिनों से यह हॉट हसीना सोशल साइट्स पर बहुत पॉपुलर नजर आ रही है। इनकी बेहद ही आकर्षक ढंग से खींची हुई तस्वीरें हमें इनकी सोशल साइट्स पर देखने को मिल रही है। यह हॉट हसीना पाकिस्तान की रहने वाली आलिया राफिया है।आलिया राफिया का जन्म 24 नवंबर 1986 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। आलिया राफिया प्लस साइज की मॉडल है। एक बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल मॉडल होने के साथ-साथ आलिया राफिया एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर के तौर पर भी जानी जाती है। इस तरह आलिया पाकिस्तान की होकर विश्वभर में प्रसिद्धि पा चुकी है, और उनका यह सफर अब भी जारी है।

 
आलिया राफिया का प्लस साइज फिगर देखते ही बनता है। जिस फिगर की दुनिया दीवानी है वही फिगर जालिया के पास है। इसलिए इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। अपनी दिलचस्प फिगर और कहर ढाती अदाओं के कारण ही आलिया राफिया आज विश्व के लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं।