Wednesday, 27 November 2019

बेशुमार संपत्ति की मालकिन थी कभी, लेकिन आज पाई-पाई को मोहताज़ है यह अभिनेत्री


Third party image reference
बॉलीवुड की हिंदी फिल्म लव स्टोरी तो आप सभी को याद ही होगी, इस फिल्म में अभिनेत्री विजेता पंडित ने सभी के दिलों पर राज कर लिया था| विजेता पेशे से गायक भी थी| इस फिल्म में विजेता के साथ गौरव कुमार इस फिल्म में हीरो थे| आज विजेता ओर गौरव दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं| विजेता ने देश के सबसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से शादी कर ली थी|शादी के बाद विजेता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी| कुछ ख़बरों के मुताबिक आज विजेता की आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं, वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं|

Third party image reference

Third party image reference
2015 में आदेश श्रीवास्तव की कैंसर की वजह से मौत हो गयी थी| अब विजेता पर उनके दो बेटों की जिम्मेदारी आ चुकी है| दो बच्चों के साथ ही विजेता पर उनके पति की बड़ी बहन की जिम्मेदारी भी आ गयी है जो मानसिक रूप से बीमार रहती है| विजेता अपने पति की बकाया संपत्ति को समेटने के लिए दर दर की ठोकरें खा रही हैं| विजेता ने प्यार का तूफ़ान, जीते हैं शान से, जलजला, दीवाना तेरे नाम का जैसी शानदार फिल्मों में काम किया|