Wednesday, 27 November 2019

शराब-ड्रग्स की लत में बर्बाद हो गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, वरुण धवन के साथ कर चुकी हैं काम

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म एबीसीडी 2 (ABCD 2 ) की लीड एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म एबीसीडी 2 के बाद बूरे तरह से शराब और ड्रग्स के नशे में पड़ गई थी.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म एबीसीडी 2 (ABCD 2 ) की लीड एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म एबीसीडी 2 के बाद बूरे तरह से शराब और ड्रग्स के नशे में पड़ गई थी.
31 साल की एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वह कही अंधेरे में गुम हो गई थीं. लगभग 8 महीनों तक वह सोशल मीडिया पर तो अपनी हंसती हुई फोटो लगाती थी, लेकिन अंदर से वह बहुत ज्यादा परेशान थी.

एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि वह बहुत दुखी थी. वह अपनी उदासी का इलाज नशे में खोजने लगी. एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने कहा- मैं शराब पीती थी, ड्रग्स लेती थी या वो सबकुछ करती थी, जो मुझे खुश कर सकता था.



लॉरेन ने बताया कि वह इन सब चीजों के बीच खुद को विक्टिम मानने लगी. आगे उन्होंने बताया कि इन सब चीजों से निकलने में उन्हें वक्त लगा. बता दें कि लॉरेन बिग बॉस 11 और झलक दिखलाजा सीजन 6 में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्म और गानें में भी काम किया है.