Wednesday, 27 November 2019

ये रिश्ता क्या कहलाता है: अक्षत करेगा कायरव को किडनैप, वेदिका करेगी बचाव


Third party image reference screenshot
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसकी वजह शो की कहानी है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। शिवांगी जोशी, मोहसिन खान और पंखुड़ी अवस्थी स्टारर इस धारावाहिक में अब नायरा और कार्तिक एक बार फिर एक दूसरे के करीब आने लगे हैं। वहीं में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट के दौरान कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव की जान खतरे में पड़ने वाली है।
Third party image reference screenshot
शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि वेदिका का पूर्व मंगेतर अक्षत घर में एंट्री कर लेता है। वो नायरा की मदद के बहाने घर में आता है और पैर की चोट के बहाने से घर में रुक भी जाता है। वहीं वेदिका उसे देख घबरा जाती है। वो चाहती है कि अक्षत जल्द से जल्द घर से चला जाए।

Third party image reference screenshot
नायरा को उस पर शक भी होता है लेकिन वो खुद का वहम सोचकर वहां से चली जाती है। इसके बाद अक्षत वेदिका को बताता है कि उसकी नजर घर की दौलत पर है। वेदिका उसकी ये बात सुनकर परेशान हो जाती है। वो उसे चोरी नहीं करने के लिए कहती है।

Third party image reference screenshot
वहीं वंश की बर्थडे पार्टी के दौरान अक्षत कायरव को किडनैप करने की कोशिश करता है। वेदिका उसे देख लेती है और अक्षत को कायरव से दूर रहने के लिए कहती है। बदले में वो अपने पापा का घर और अपने गहने बेचकर रुपये देने की बात भी करती है।

Third party image reference screenshot
अक्षत वेदिका को इस मामले में दूर रहने के लिए कहता है। वो उसे धमकी देता है कि वो इसमें ना पड़े वरना वो सबको उसका सच बता देगा। इसके बावजूद वेदिका अक्षत को कायरव से दूर करने के लिए उसकी आंखों में पेपर स्प्रे करती है।

Third party image reference screenshot
शो के आने वाले एपिसोड में जब कायरव और वंश खेलने के लिए बाहर जाएंगे तब अक्षत कायरव को किडनैप करने में सफल होगा। वो उसके बदले में गोयंका परिवार से ढेर सारे रुपये की डिमांड करेगा। वहीं वेदिका कायरव को बचाने के लिए दोबारा अक्षत के बीच आएगी।