भारत में 90% लोग गरीब है क्योंकि करोड़ो का ब्लैक पैसा अमीर लोगों ने अपने घर में छुपाया है। भगवान ने आपको भले ही गरीब बनाया हो लेकिन आपको करोड़ो का दिमाग दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर सकते है। इस अभिनेत्री ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
Third party image reference
अपने पैसे खर्च करती है ये एक्ट्रेस
टीवी जगत की शान अलीशा पंवार आज किसी परिचय की मोहताज नही है। उनका टीवी इन्डस्ट्री में कदम रखना सौभाग्य की बात है। अपनी शानदार एक्टिंग से वे छाई हुई है।
Third party image reference
बता दे की अलीशा के पिता बहुत बड़े कंपनी के मालिक है। अलीशा चाहे तो घर बैठकर अपने पिता के पैसों पर शौक पूरे कर सकती है, लेकिन वे अपने कमाए हुए पैसों सारी जरूरत पूरी करती है।
Third party image reference
अलीशा कही पर घूमने के लिए रवाना भी होती है वे हज़ारों से पैसे उड़ाती है। उनके 1 एपिसोड की फीस भी ज़्यादा है इसीलिए टीवी शो में उनका चेहरा छाया हुआ है। वैसे बाप और बेटी दोनो में काफी प्यार है।