
इस खास मौके पर देसी गर्ल ने अपने पति के लिए एक खास तोहफा दिया हैं। उन्होंने निक जोनस (nick jonas) को गिनो नाम का एक जर्मन शेफर्ड डॉग गिफ्ट किया है। अब इस गिफ्ट के बारे में निक (nick jonas) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसके जवाब में पीसी ने लिखा, 'हैपी ऑलमोस्ट एनिवर्सरी बाबू। तुम्हार चेहरा मजेदार है बाबू!'प्रिंयका (Priyanka Chopra) ने इसके आगे उन लाइन्स को लिखा है जो निक ने उनके लिए अपनी पोस्ट में लिखी हैं. उन्होंने लिखा, "प्रियंका आज सुबह सबसे शानदार सरप्राइज के साथ आई. कृपया हमारे नए पपी से मिलिए जिसका नाम जियो द जर्मन है। बता दें कि निक जोनस ने अपने पपी के नाम से एक अलग इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया है जिस पर वह उसके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
अब तक वह इस अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। वहीं निक (nick) ने भी ये वीडियो शेयर की हैं जिसमे लिखा, "मैं आज सुबह से मुस्कुराना बंद नहीं कर पा रहा हूं। आखिरकार ये अहसास हुआ कि हो क्या रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले कुछ हफ्ते से काम की वजह से पति निक जोनस (nick jonas) से दूर थीं। अब वे दोनों एक बार फिर से साथ आ गए हैं। प्रियंका पिछले दिनों भारत में थीं और नेटफ्किस फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह मुंबई और दिल्ली में ठहरी हुई थींय़ उन्हें कुछ बॉलीवुड पार्टीज और कुछ मीटिंग्स में देखा गया था। वहीं निक की बात करें तो वो अपनी अगली फिल्म 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' की तैयारी में जुटे हैं।