
Somebody is doing something to do with @BiggBoss tom, can you guess who that might be? #BB13 @justvoot @Vivo_India #vjandy #voteforandy #Biggboss13 #SalmanKhan @BeingSalmanKhan
159 people are talking about this
जी हाँ, मिली जानकारी के तहत अब शो के आने वाले एपिसोड में शो के एक्स-कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री होने वाली है. जी हाँ, मिली जानकारी के अनुसार यह शख्स बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा रह चुका है और खास बात ये है कि जैसे ही एक्टर ने अपने आने का ऐलान किया है फैंस के साथ-साथ बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान भी एक्साइटेड हो गई है. जी हाँ, हम आपको बता दें कि यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि वीजे एंडी है. जी हाँ, वीजे एंडी को मेकर्स ने एक खास प्लानिंग के तहत घऱ में बुलाया है और उनके आने के बाद घर में खूब मौज-मस्ती और धमाल होने वाला है.
हाल ही में वीजे एंडी ने खुद इस बात का ऐलान एक ट्वीट के जरिए किया है और उनके इस ट्वीट के बाद कई सारे सेलेब्स उन्हें घर में दोबारा देखने के लिए एक्साइटेड हो गए है. वहीं गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा है कि, ''वो उन्हें देखने का इंतजार नहीं कर सकती.'' आपको याद हो वीजे एंडी बिग बॉस 7 का हिस्सा थे और इस दौरान वो मस्ती, मजाक और लड़ाइयों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहे थे.