फिल्म इंडस्ट्री में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों की दोस्ती को जय-वीरू की दोस्ती कहा जाता है। अर्जुन कपूर की फिल्म 'पानीपत' जल्द ही रिलीज होने वाली है और रिलीज से पहले उन्होंने फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रणवीर कपूर को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं।
अर्जुन ने बताया कि एक बार रणवीर सिंह ने बहुत लंबा वॉइज मैसेज भेजा। इसके बाद उन्होंने दीपिका को फोन कर इस मैसेज के बारे में बताया और कहा कि याद रखना 'मैं तुम्हारी सौतन हूं'।


अर्जुन ने कहा कि हमारी दोस्ती में स्टारडम या रणवीर और दीपिका की शादी के बाद भी कोई फर्क नजर नहीं आता है। आज भी रणवीर उसे लंबे-चौड़े मैसेज करता रहता है। वह मेरे गाने सुनने के बाद लंबे मैसेज भेजता है. जब भी मिलात है तो गालों पर पप्पी लेता है।