Wednesday 6 November 2019

बॉलीवुड की इस दिग्गज हस्ती का हुआ निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए यह सितारे

पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इस दुनिया को छोड़ कर चल बसी, और कल ही मशहूर प्रोडूसर चंपक जैन का 52 वर्ष की आयु में निधन हुआ, जिसके कारण बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा है । आज उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी और सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने चंपक जैन को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि चंपक जैन 'बाजीगर', यस बॉस, 'में हूं ना, 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं इसके अलावा वह वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स और यूनाइटेड 7 के मालिक थे ।

यह है निधन की वजह

एबीपी न्यूज के मुताबिक चंपक जैन एक मीटिंग में व्यस्त थे, जहां उनके भाई भी मौजूद थे, तभी अचानक से हार्ट अटैक आ गया, उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे ।

Third party image reference

निधन पर बॉलीवुड हस्तियों के रिएक्शन

चंपक जैन के निधन के बाद बॉलीवुड के कई बड़े बड़े कलाकारों ने ट्विटर पर ट्वीट किए है । सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'चंपक जैन जी के अचानक निधन की खबर को जानकर बेहद दुख हुआ, वह एक शानदार शख्स थे, उनके साथ मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है और वीनस परिवार के सभी लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं है।'

Third party image reference

Third party image reference
सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि पॉलीटिशियन ने भी निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं । कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'चंपक जैन की असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ वह मेरे खास दोस्त थे, उनके परिवार को संवेदना है ।'

Third party image reference

Third party image reference
अशोक पंडित ने ट्वीट करके बताया कि, 'यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि हमारे मित्र चंपक जैन अब नहीं रहे, वह उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिनके पास विनस म्यूजिक कंपनी है, जिन्होंने सुपरहिट फिल्में भी बनाई है, इंडस्ट्री उसे मिस करेगी ओम शांति ।'

Third party image reference
आपको बता दें कि आज दोपहर को ही उनकी अंतिम यात्रा रखी गई थी जहां बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सितारे शामिल हुए थे सोनू सूद, साजिद नडियादवाला, चंपक जैन के भाई और भी कई छोटे बड़े कलाकार अंतिम यात्रा में देखे गए थे ।

Third party image reference

आखिर में हम बस यही कहना चाहेंगे कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।