Saturday, 23 November 2019

मां है डॉक्टर इसलिए इंजेक्शन लेकर किशोरावस्था मे जवान दिखने लगी थी ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड और टेलीविजन पर बाल कलाकार के तौर पर काम करने वाले फेमस सितारों मे एक नाम आता है हंसिका मोटवानी का जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मे कई हिंदी फिल्मों और टीवी धारावाहिक मे अभिनय किया है। हंसिका को देखकर लोग तब हैरान रह गए थें की जब वह सिर्फ 3 साल के बाद ही जवान दिखने लगी थी।

Third party image reference
अगर आप सोच मे पड़ गए है की तीन साल मे कैसे जवान हो गई तो हम आपको बताते है की हंसिका मोटवानी ने साल 2001 से लेकर 2004 के बीच कई फिल्मों और टीवी धारावाहिक मे बाल कलाकार के तौर पर काम किया है। वह ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कोई मिल गया' के लिए भी जानी जाती है।
16 साल की उम्र मे दिखने लगी थी 25 साल जैसी
Third party image reference
जो लड़की 2004 तक बाल कलाकार के रूप मे काम करती थी वह 2007 मे बड़ी होकर हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म 'आप का सुरुर' मे लीड एक्ट्रेस के रोल मे नजर आई थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी लेकिन देखने मे वह किसी 25 साल की अभिनेत्री की तरह दिखने लगी थी।
इंजेक्शन लेकर किशोरावस्था मे हो गई थी जवान

Third party image reference
जानकारी के लिए आपको बता दे की हंसिका मोटवानी की मां डॉक्टर है इसलिए वह अपनी मां की मदद से इंजेक्शन लेकर किशोरावस्था मे जवान दिखने लगी थी। इस बात की पुष्टि कई खबरों मे की गई है। फिलहाल तो हंसिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। उनका स्लिम फिगर देख लाखों लोग उनके दीवाने है।