Tuesday, 26 November 2019

पाकिस्तान मे मैन ऑफ द मैच बने शिनवारी को मिली मात्र इतनी रकम, भारत मे दी जाती है इतनी राशि

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 9 साल के बाद पाकिस्तान में खेला गया एकदिवसीय मैच पाकिस्तान ने जीत लिया। गौरतलब है कि श्रीलंका पाकिस्तान में 3 वनडे और 3 T20 के दौरे पर गयी हुई हैं। जिसमें से पहले वनडे बारिश की वजह से रद्द हुआ दूसरा वनडे भी कराची में खेला गया। जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका के आगे 305 रन का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 238 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने 67 रन से मैच जीत लिया। पाकिस्तान को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी का बड़ा हाथ रहा शिनवारी ने अपने 10 ओवर में 1 मेडेन सहित सिर्फ 51 रन देकर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटा दी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आइये जानते है कि पाकिस्तान में मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ियों को कितनी रकम दी जाती हैं।

Third party image reference

पाकिस्तान में मैन ऑफ द मैच को मिलने वाली रकम

अपने शानदार प्रदर्शन के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में गेंदबाज उस्मान शिनवारी को एक ट्रॉफी के साथ 150000 पाकिस्तानी रुपये पुरस्कार के रूप में भेंट किये गए।

Copyright Holder: Cricket Stats

भारत मे मैन ऑफ द मैच को मिलने वाले पैसे

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई T20 सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उन्हें इनाम के तौर पर 100000 भारतीय रुपये मिले थे।

Copyright Holder: Cricket Stats

IPL और PSL में मिलने वाली रकम

भारत मे होने वाली T20 लीग आईपीएल विश्व मे काफी प्रसिद्ध है, इसी के तहत पाकिस्तान में भी पिछले कुछ सालों से PSL के रूप में लीग का आगाज हुआ हैं। जिसमें भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच चुना जाता हैं। आईपीएल में मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को भी 100000 रुपये मिलते हैं। वहीं पाकिस्तान की सुपर लीग UAE में खेली जाती है। जहां पर मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को इस सीजन में 4400 डॉलर दिए गए। लगभग 315000 रुपये होते हैं।

Copyright Holder: Cricket Stats
देखा जाए तो पाकिस्तान में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को मिलने वाले 150000 भारत मे दिए जाने वाले 100000 से अधिक हैं। लेकिन असल मे ऐसा नही हैं। पाकिस्तान के 100 रुपये भारत के लगभग 45 रुपये के बराबर है। ऐसे में 150000 की रकम भारतीय रुपयों में 68700 के करीब है वहीं भारत मे सभी खिलाड़ियों पूरे 100000 रुपये दिए जाते हैं।