बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वह आखिरी बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में दिखाई दिए थे। वहीं फिल्मों से दूर अब धर्मेंद्र अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह बहुत बार भावुक कर देने वाली तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने पुराने घर की तस्वीर साझा की और अपने बाबू जी को याद करते हुए भावुक हो गए।

धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपने पुराने घर की तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने अपने बाबूजी और बचपन की यादों की याद किया है। तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा- "मेरे बाबू जी का घर, इस दर से आते-जाते, उस के दर पर माथा टेकते, दुआएं मांगते गुजरता था मैं। आभारी हूं उस ने सुन ली, इस दर ने बड़े प्यार से आशीर्वाद दे कर विदा किया था। ये घर मेरे बाबू जी का घर है, यहीं बचपन गुजरा था। बहुत याद आता है दोस्तों!!!
मेरे बाबु जी का घर....इस दर से ...आते जाते ...उस के दर पर ...माथा टेकते...दुआएँ माँगते ..गुज़रता था मैं ....आभारी हूँ
उस ने सुन ली
...इस दर ने ...बड़े प्यार से ...आशीर्वाद दे कर विदा किया था ...ये घर...मेरे बाबु जी का घर ..बचपन गुज़रा था यहाँ ...बहुत याद आता है दोस्तों!!!
1,280 people are talking about this