Thursday, 21 November 2019

अभिनेत्री से बोले कुमार विश्वास-'कॉमेडी अच्छी करने लगी हो, पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लो', मिला ये जवाब

कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर कुमार विश्वास का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को राजनीति में शामिल होने की बात कही है। वहीं ऋचा ने भी कुमार विश्वास को सटीक जवाब दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों के ही ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं।

दरअसल कुमार विश्वास ने ऋचा चड्ढा को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो, अब तो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लो।' कुमार के इस ट्वीट का ऋचा चड्ढा ने भी देरी न करते हुए करारा जवाब दिया।
अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो , अब तो पॉलिटिक्स जॉइन कर लो @RichaChadha😂😂👍
465 people are talking about this

ऋचा ने कुमार को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'वो हमसे न हो पाएगा'। इस रिट्वीट के साथ ही ऋचा ने एक जिफ (GIF) का भी इस्तेमाल किया है। जिफ में कभी खुशी कभी गम फिल्म की काजोल नजर आ रही हैं। वहीं साइड में टेक्स्ट लिखा है, 'आई कान्ट' (मैं नहीं कर सकती)।
अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो , अब तो पॉलिटिक्स जॉइन कर लो @RichaChadha😂😂👍

हालांकि ऋचा के रिट्वीट पर फिर से कुमार विश्वास ने जवाब दिया है। कुमार विश्वास ने लिखा, ''स्वामी जी कहते हैं करने से होता है।' बता दें कि कुमार विश्वास और ऋचा चड्ढा की मीठी नोक-झोंक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।


गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। वहीं बात ऋचा के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अगली फिल्म पंगा है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक फिल्म अगले साल सिनेमाघर में दस्तक देगी।