Saturday, 23 November 2019

देखिए मुकेश अंबानी के घर की कुछ तस्वीरें, किसी राजा के महल से कम नहीं

नमस्कार मित्रों आज आपका फिर से एक बार स्वागत है एक नए लेख में, दोस्तों आप लोगों को तो मुकेश अंबानी के बारे में मालूम ही होगा मुकेश अंबानी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका परिचय करवाने की जरूरत नहीं है। अगर भारत में सबसे अमीर आदमियों की बात की जाए तो मुकेश अंबानी सबसे अमीर आदमी माने जाते हैं। मुकेश अंबानी की लाइफ स्टाइल काफी अलग और महंगी मानी जाती है। आज हम आप लोगों को मुकेश अंबानी के घर एंटीला की कुछ खूबसूरत तस्वीर दिखाने जा रहे हैं।

Third party image reference
आपकी जानकारी के लिए बता दें मुकेश अंबानी का यह घर बकिंघम पैलेस के बाद दुनियाँ का दूसरा सबसे महंगा घर है। इस घर की कीमत $ 2 बिलियन है। और इस घर का नाम मुकेश अंबानी ने एंटीलिया रखा है।

Third party image reference
मुकेश अंबानी का यह घर दक्षिण मुंबई में करीब 400,000 वर्ग फुट का एक महल नूमा घर है। इस विशाल घर में लगभग 600 कर्मचारी काम करते है। मुकेश अंबानी के इस घर में 27 मंजिले है इस घर में तीन हेलीपैड के अलावा स्विमिंग पूल, पार्किंग, जकूज़ी, योग केंद्र, एक डांस स्टूडियो स्पा, जिम, आउटडोर उद्यान, सिनेमा, पार्किंग, योग केंद्र, एक आइसक्रीम पार्लर, और एक बहुत बड़ा मंदिर भी है।

Third party image reference
बता दे इस घर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि यह रिक्टर स्केल पर 8 के भूकंप को भी सह सकता है यानि रिक्टर स्केल 8 स्केल के भूकंप में भी यह सुरक्षित रहेगा।

Third party image reference
दोस्तों अगर आप लोगों को हमारे द्वारा दी जानकारी अच्छी लगी, तो इसे अपने चाहने वालों के साथ शेयर करें।