इन दिनों सारा अली खान हर तरफ छाई हुई है। वह एक ऐसी अभिनेत्री बन चुकी है, जिसकी लोकप्रियता से अन्य अभिनेत्रियों को जलन होने लगी है उनके जैसी उम्र वाली अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसी हसीनाएं उन्हें कड़ी टक्कर नहीं दे पा रही हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद सारा की हर तरफ डिमांड है। केदारनाथ और सिम्बा, उनकी मात्र दो ही बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन वह तमाम विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर वह इस समय व्यस्त है और फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लगी हुई है। एक फिल्म पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार की शाम वह एक डायरेक्टर से मिलने पहुंची।
Third party image reference
डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर सारा को बेहद खूबसूरत अंदाज में स्पॉट किया गया। सारा अली ने सलवार सूट पहन रखा था। पैरों में जूती पहने हुए सारा अली बहुत प्यारी लग रही थी। सबसे खास बात यह थी कि उनके बाल भीगे हुए थे। भीगे बालों में ही सारा अली डायरेक्टर से मिलने पहुंची। मीटिंग के बाद घर जाते वक्त वह बेहद जल्दी में नजर आई। लगता है उनके पास आजकल काम के चलते बाल सुखाने का भी टाइम नहीं है।
Third party image reference
सैफ अली की बेटी सारा अली को देसी पहनावे से बेहद प्यार है। देसी कपड़ों से उन्हें खास लगाव है। सलवार सूट और उसके जैसे देसी पहनावे में वह अक्सर देखी जाती हैं। वह इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले दिनों सारा अली देश के बाहर छुट्टियां मना रही थी। 2 दिन पहले ही वह न्यूयॉर्क घर वापस लौटी हैं। कुली नंबर 1 और लव आज कल उनकी अपकमिंग फिल्में हैं।
Third party image reference
अगर बात करें सारा अली खान की लव लाइफ की तो अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं। कार्तिक के साथ में फिल्म 'लव आजकल' में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी हैं। दोनों का अक्सर जगह जगज स्पॉट किया जाता है