Saturday, 23 November 2019

मोल भाव करने में यह टीवी अभिनेत्री नहीं करती शर्म, सड़क पर खरीदारी का रखती है शौक

बॉलीवुड की बात करें या टीवी जगत की, आमतौर पर इन दोनों जगत के सितारे सड़क पर खरीदारी करने के नाम से दूर भागते हैं। वो बड़े बड़े मॉल्स में जाकर अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं। कपड़ों के अलावा खाने-पीने की भी सभी चीजें सितारे मॉल से ही खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन इन सितारों के बीच एक सितारा ऐसी भी है, जिसे सड़क पर खरीदारी करना बहुत पसंद है।

Third party image reference
जिस टीवी अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि श्रेनु पारिख हैं। रोडसाइड लगी दुकानों से श्रेनु को खरीदारी करने में कोई समस्या नहीं है। वो सड़क पर खरीदारी करना बहुत पसंद करती हैं। जहां दूसरे सितारे सड़क पर खरीदारी के बारे में जानते भी नहीं हैं, वही श्रेनु को ऐसा करने का शौक है। अमीर होकर भी वह मोलभाव करने में शर्माती नहीं हैं। आमतौर पर लोग मोलभाव करने में डर और शर्म महसूस करते हैं, जबकि श्रेनु को मोलभाव करना काफी अच्छा लगता है।
Third party image reference
श्रेनु सबसे ज्यादा खरीदारी मुंबई के कोलाबा से करती हैं। यदि आपको मालूम नहीं है कि कोलाबा कहां है, तो आपको बता दें कोलाबा मुंबई की एक खास जगह है। कोलाबा स्ट्रीट शॉपिंग के लिए जाना जाता है। स्ट्रीट पर शॉपिंग करने के साथ साथ श्रेनु को स्ट्रीट फूड भी काफी पसंद है। स्ट्रीट फूड में यह एक्ट्रेस सबसे ज्यादा गोलगप्पे और चाट को पसंद करती है।

Third party image reference
यह खूबसूरत अभिनेत्री आजकल टीवी सीरियल 'एक भ्रम सर्वगुण संपन्न' में नजर आ रही है। सीरियल में वो एक मुख्य भूमिका को निभा रही हैं। वह अपने किरदार को पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाती हैं, जिसके चलते लोग उनके किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं। पहले भी यह अभिनेत्री कई सीरियलों के लिए काम कर चुकी है, जिनमें 'इश्कबाज' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' भी शामिल हैं।