भारत में शुक्रवार को तेलंगाना में हुई घटना के बाद जबरदस्त आक्रोश है। पूरे देश में इस समय तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के खिलाफ रोष की स्थिति बनी हुई है और हर कोई इस महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की गुहार कर रहा है।
महिला डॉक्टर को रेप के बाद जिंदा जलाया

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को एक महिला पशु चिकित्सक की जली हुई लाश मिली, इतना ही नहीं इस महिला चिकित्सक के साथ रेप करने के बाद उसे जलाया गया।
इस घटना के देखते ही देखते शुक्रवार को पूरे देश में आग की तरह फैल गई और देश में जबरदस्त गुस्से का माहौल है। महिला चिकित्सक की रेप में बाद हत्या करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई इस खौफनाक घटना के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट जगत में भी जबरदस्त गुस्सा है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त से सख्त सजा देने की मांग की जा रही है।
इस घटना को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी जबरदस्त आक्रोश जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक से इस महिला पशु चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग की।
हरभजन सिंह ने की ऐसे अपराधियों को शहर के बीच लटका देने की मांग
हरभजन सिंह ने ट्विट कर इस घटना को लेकर लिखा कि ' हम सभी को शर्म आनी चाहिए कि हम इन चीजों को फिर से होते हुए देख रहे हैं और फिर से सुखदायक परिवर्तन की बात करते हैं। हम ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति नहीं बना सकते। इन्हें तो पूरे शहर के सामने लटका देना चाहिए जो एक उदाहरण सेट कर सकें। प्रियंका रेड्डी की तरफ नरेन्द्र मोदी सर को भी ध्यान देने की जरूरत है।'
Harbhajan Turbanator
✔
@harbhajan_singh
Shame on all of us we keep letting these things happens again nd again butnothing change.y can’t we make strict policy against such criminals nd hang them in front of whole town to set th examples 4 others 😡😡😡😡😡😡😡 #RIPPriyankaReddy need ur attention @narendramodi sir 🙏
View image on Twitter
28.3K
6:33 PM - Nov 29, 2019
Twitter Ads info and privacy
8,074 people are talking about this
हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी नाम की इस महिला पशु चिकित्सक की रेप के बाद जला देने की घटना के बाद सोशल मीडिया पर #RIPPrinkyaReddy ट्रैंड कर रहा है जिसके तहत इस घटना को लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे