साउथ इंडस्ट्री आज के समय में दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही है। साउथ की फिल्मों में काम करने वाले सितारों की वैल्यू आज दुनिया भर में बहुत खास रूप से हो रही है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएँगे जिसने साउथ की एक फिल्म में बोल्ड सीन देकर स्टार बन गयी है।
Third party image reference
साउथ की इस फिल्म से बनी है स्टार
पायल राजपूत साउथ की स्टार है, पायल ने RX 100 फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए थे, इस फिल्म के बाद पायल राजपूत एक स्टार के तौर पर पहचाने जाने लगी। पायल राजपूत अक्सर ऐसे फोटोशूट करवाती हैं जिससे मीडिया और फैन्स उनकी तरफ आकर्षित होते हैं और उन्हें चर्चा में रहने का अवसर मिलता रहता है।
Third party image reference
साउथ में बनी स्टार अब करेगी वैश्या का अभिनय
पायल राजपूत अब टाइगर राव नागेश्वर की बायोपिक में काम करेंगी, इस फिल्म में पायल राजपूत एक वैश्या का किरदार निभाएंगी। वैश्या के किरदार से साफ़ है कि इस फिल्म में भी पायल काफी बोल्ड सीन देने वाली है। पायल राजपूत ने फिल्म सीता में आइटम डांस भी किया था, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काजल अग्रवाल नजर आई थी।
Third party image reference
आपको पायल कैसी लगी नीचे कमेंट में जरुर बताएं और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो लाइक और फॉलो का बटन जरुर दबाएँ धन्यवाद।