Friday, 29 November 2019

टीवी सीरियल की गोपी बहू, इस अभिनेता को कर रही है डेट!

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस जिया मानिक जिन्हें दर्शकों के बीच गोपी बहू के नाम से जाना जाता है. जिया मानिक स्टार प्लस शो "साथ निभाना साथिया" में गोपी बहू का किरदार निभाया था. जिया को अपनी असल पहचान इसी किरदार से मिला.

Third party image reference
सोशल मीडिया पर भी इनकी लेटेस्ट तस्वीरें हमेशा देखने को मिलती है. दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि, जिया मानिक किस अभिनेता को डेट कर रही हैं. इन दिनों जिया मानिक किसी अभिनेता के रिलेशनशिप में है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जिया जिस अभिनेता के रिलेशनशिप में है, वह कोई और नहीं बल्कि निशांत मलकानी है.
Third party image reference
जो इन विनोद जी टीवी शो "गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा" मैं नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार जिया, निशांत मलकानी को डेट कर रही है. दोनों को एक साथ कई बार घूमते- फिरते देखा गया है. इन दिनों दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिल रही है. और दोनों एक दूसरे के काफी करीब भी आ गए हैं. दर्शकों को भी इनकी जोड़ी काफी अच्छी लगती है.

Third party image reference

Third party image reference