गूगल
आज के समय में इंटरनेट और यूट्यूब एक ऐसी चीज है जिसकी मदद से लोगों की प्रतिभा को विश्व भर में पहचान मिलती है. ऐसे में इंटरनेट पर आपकी प्रतिभा के दर्शकों की संख्या से आपको मालूम हो जाता है कि अभी आपको पहचान बनाने के लिए और कितनी अधिक मेहनत करने की जरूरत है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्रुजाना दोड्डामने नाम की एक लड़की ने ‘धूम-3’ के एक गाने ‘कमली’ पर जबरदस्त डांस किया है.
गूगल
लड़की डांस स्टेप्स में कैटरीना कैफ को टक्कर दे रही है. खास बात ये इस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. हालांकि वीडियो के साथ स्रुजाना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. स्रुजाना ने वीडियो में जंप सूट पहना हुआ है और डांस शुरु करते हुए सिर पर हैट लगाई हुई है और जबरदस्त शुरुआत करती है. इसके बाद लड़की ने अधिकतर स्टैप कैटरीना जैसे ही किए हैं लेकिन ये कठिन स्टेप्स स्रुजना ने इतनी आसानी से किए कि कोई भी देखता रह जाए.
गूगल
बता दे की इस गाने को कटरीना कैफ पर फिल्माया गया है, उसी तरह ये लड़की भी कमाल का डांस कर रही है. इस डांस से लड़की कटरीना काफी को भी टक्कर दे रही है. इस बात को आप भी मान जायेंगे जब इस वीडियो को आप देखोगे. इस डांस पर इंटरनेट यूज़र ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी है. ऐसे ही डांस और वीडियो मिलते रहते हैं तो सोशल यूज़र भी आपके भक्त बन जाते हैं और आपकी वीडियो को देखने के लिए कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं.
youtube
Source: Dailyhunt
दोस्तों आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये