हिंदी फिल्म जगत के मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी की मां प्रभा रत्नानी का गुरुवार को अवसान हो गया था. जिस खबर के सामने आते ही पुरे बॉलीवुड जगत में सन्नाटा छा गया था. दरशल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी थी की, अब इस दुनिया में उनकी मां नहीं रही हैं.
जानकारी के अनुसार, डब्बू रतनानी की मां पिछले कई लंबे समय से बीमार चल रही थीं. जिनका मुंबई की एक सार्वजानिक अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्हें घर पर ले जाया गया था. लेकिन गुरुवार को खबर आई की, अचानक प्रभा रत्नानी का निधन हो गया हैं.

Third party image reference
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर डब्बू रतनानी की मां का अंतिम संस्कार सांता क्रूज स्थित हिंदू शमशान घाट में किया जायेगा . जहां से हाल ही में सोशल मिडिया के जरिये कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
Third party image reference
जिन तस्वीरों में आप देख सकते हो की, डब्बू रत्नानी अपनी मां की अर्थी पर अपना सिर पीट-पीटकर फूट-फूटकर रहे हैं. जिनकी यह तस्वीरें देखकर लगता हैं की, मां के निधन से उन्हें बहुत ही बड़ा सदमा पहुंचा हैं. फिर भी उन्होंने अपनी मां को अंतिम विदाई दी थी.
दूसरी कुछ तस्वीरों में डब्बू रत्नानी इस दुख घटना में शोक जताते दिख रहे हैं. डब्बू रतनानी हर साल नए और अलग अंदाज में कैलेंडर लॉन्च करते हैं. जिसमे हर साल बॉलीवुड का नया चेहरा देखने को मिलता हैं.
डब्बू रत्नानी की मां को आत्मा को शांति मिले इस लिए निचे कमेंट में ओम शांति या RIP लिखना ना भूलें.